सिटी पोस्ट लाइव : भारत और इंग्लैंड के बीच में पहला टेस्ट मैच 1 अगस्त से खेला जाने वाला है. आपको बता दें कि वनडे सीरीज हारने के बाद कहीं ना कहीं कप्तान विराट कोहली का ध्यान टेस्ट सीरीज पर होगा. ऐसे में इस टेस्ट सीरीज को जीतना वैसे भी इंडियन क्रिकेट टीम के लिए काफी जरूरी हो गया है. आपको बता दें कि इंडियन टीम के लिए सबसे मुश्किल इस बार इंडियन टीम की ओपनिंग जोड़ी होने वाली है. शिखर धवन के इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन की बात करें तो शिखर धवन का टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ छह टेस्ट मैच खेले हैं और यहां पर इनके बल्ले से मात्र 122 रन निकले हैं. शिखर धवन ने इंग्लैंड के खिलाफ ना तो कोई अभी तक शतक लगाया है और ना ही इन्होंने अर्धशतक लगाया है. साथ ही साथ इंग्लैंड के खिलाफ इनकी औसत भी 20 के करीब रही है.
तो शिखर धवन का यह प्रदर्शन देखकर निश्चित रूप से विराट कोहली भी बड़े चिंतित होंगे. शिखर को अगर मौका मिलता है और वह फेल होते हैं तो इन्डियन टीम मुश्किल में नजर आ सकती है. लोकेश राहुल को इस बार शिखर धवन की जगह पर ओपनिंग करते हुए शायद आप देख सकते हैं. लोकेश राहुल को विराट कोहली ओपनिंग में मौका दे सकते हैं और शिखर धवन को बाहर रखकर एक नया प्रयोग करते हुए नजर आ सकते हैं. मुरली विजय को मैच से बाहर रख पाना विराट कोहली के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. मुरली विजय बेशक वनडे और टी-20 में खास बल्लेबाजी नहीं करते हैं लेकिन टेस्ट मैचों के अंदर जिस तरीके का इनका बल्ला चलता रहा है तो उसको देखकर बोला जा सकता है कि मुरली विजय निश्चित रूप से इस टेस्ट मैच में आपको खेलते हुए नजर आएंगे.