एशियन गेम्स 2018 के चौथे दिन शूटर सरनोबत ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड

City Post Live - Desk

एशियन गेम्स 2018 के चौथे दिन शूटर सरनोबत ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड

सिटी पोस्ट लाइव : इंडोनेशिया में हो रहे एशियन गेम्स 2018 में भारत ने अब तक 4 गोल्ड और 3 सिल्वर सहित 11 पदक जीते हैं. बुधवार को चौथे दिन भारत के हिस्से में एक सोना आया है वहीं हॉकी में भी भारतीय टीम रंग जमाती दिख रही है.  भारत की राही सरनोबत ने बुधवार को यहां 18वें एशियाई खेलों के निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा फाइनल में देश को स्वर्ण पदक दिला दिया. यह एशियन गेम्स 2018  में भारत का चौथा स्वर्ण है.

 

 

राही ने फाइनल में कुल एशियाई खेलों का रिकार्ड बनाते हुए कुल 34 अंकों के साथ स्वर्ण जीता. थाईलैंड की नफासवान यांगपाइबून ने भी खेलों का रिकार्ड बनाया लेकिन स्वर्ण पदक के शूटऑफ में वह अपने दो निशाने चूक कर दूसरे नंबर पर खिसक गई. उन्होंने कुल 34 के स्कोर के साथ रजत और कोरिया की मिनजुंग किम ने 29 के स्कोर के साथ कांस्य जीता. मनु के लिए पदक होड़ से बाहर होना काफी निराशाजनक रहा क्योंकि उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में एशियाई खेलों का क्वालिफिकेशन रिकॉर्ड कायम करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. मनु ने प्रिसीशन चरण में 297 और रैपिड राउंड में 296 का स्कोर किया और कुल 593 के स्कोर के साथ शीर्ष पर रहकर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया.

 

 

 

आपको बता दें कि कल 16 साल के सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में भारत को तीसरा गोल्ड दिलवाया था. वहीं इसी स्पर्धा में अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. जिसके  बाद भारत के कुल 7 मेडल हो गए हैं. इसमें 3 गोल्ड, 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़ है. 16 साल के सौरभ ने आज से तीन साल पहले अपने शूटिंग करियर की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें – आरा में महिला को निर्वस्त्र कर घुमाने के मामले में 16 गिरफ्तार, 8 पुलिसकर्मी निलंबित

Share This Article