आयरलैंड के साथ दूसरा टी20 मुकाबला, क्लीन स्वीप करने उतरेगा भारत
सिटी पोस्ट लाइव : भारत व आयरलैंड की टीम के बीच चल रही दो टी20 मैचों का सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को खेला जायेगा। पिछला मुकाबला भारतीय टीम ने 76 रन से आयरलैंड की टीम को मात देते हुए जीता था। इस मुकाबले के स्टार खिलाड़ी थे भारत के रोहीत शर्मा, शिखर धवन, कुलदीप यादव, युजवेंदर् चहल व आयरलैंड की टीम के चेज व जेम्स शेनोन। जहां रोहीत शर्मा शतक लगाने से बाल बाल बचे थे वही धवन ने 74 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में कुलदीप यादव व युजवेंद्र चहल की जोड़ी ने तहलका मचाया था। इसके बाद में बारी आती है आयरलैंड की टीम के स्टार खिलाड़ी जेम्स शेनोन व चेज की जिन्होंने भी जमकर धूम मचाई थी।
एेसे में इस मैच की रोचकता देखते ही बनती है कि इस बार के मैच में क्या खतरनाक देखने को मिलेगा। पहले मैच की पारी में भारत की शुरुआत उत्कृष्ट थी। उनके पसंदीदा सीमित ओवरों में शिखर धवन और रोहित शर्मा ने भारत को एकदम सही शुरुआत की और शुरुआती साझेदारी के रूप में 160 रनों का योगदान दिया। जब धवन 74 रन पर आउट हुए तो रोहित ने गति तेज कर दी। वह अंततः अपनी तीसरी टी 20 शताब्दी से केवल तीन रन पहले आउट हो गए। हालांकि मध्य क्रम एक निशान बनाने में असफल रहा लेकिन 200 से अधिक होने के बाद सुरक्षित था।
भारतः-रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, युज्वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह
आयरलैंडः-गैरी विल्सन (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, जेम्स शैनन, एंड्रयू बलबीरनी, सिमी सिंह, स्टुअर्ट पोएन्टर (विकेटकीपर), केविन ओ ब्रायन, स्टुअर्ट थॉम्पसन, जॉर्ज डॉक्रेल, बॉयड रैंकिन, पीटर चेस, विलियम पोर्टरफील्ड, एंडी मैकब्राइन