साहिल पहुंचे आल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में
साहिल पहुंचे आल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखण्ड टेनिस एसोसिएशन के तत्वाधान में जमशेदपुर के दी युनाइटेड क्लब में चल रहे आल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप सिरीज़ अंडर 16 वर्ग के एकल एवं युगल मुक़ाबलो के फाइनल में झारखण्ड के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रांची के साहिल अमीन ने प्रवेश कर लिया है। साहिल ने गुरुवार को अपने विरोधी खिलाड़ी बंगाल के केशव गोयल को सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से पराजित किया। इसके बाद आर्या भट्टाचार्य के साथ मिलकर युगल वर्ग में तमोगना दास एवं केशव गोयल की जोड़ी को आसानी से 6-2, 6-1 से हरा दिया । यह दूसरा मौका है जब साहिल ने एकल एवं युगल मुक़ाबलो के फाइनल में स्थान बनाया है। इससे पहले भुवनेश्वर में सम्पन्न हुए आल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप में ऐसा किया था । इस प्रतियोगिता का फाइनल सात जून को होगा।