रोहतास : प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन करेगा 500 शिक्षकों को सम्मानित
सिटी पोस्ट लाइव : प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड चिल्ड्रन वेलफ़ेयर एसोसीएशन की जिलास्तरिय बैठक काराकाट प्रखंड के अमौना स्थित मदर ललिता कॉन्वेंट स्कूल के परिसर में रोहतास ज़िला समिति एवं 19 प्रखंड स्तरीय समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक बिहार प्रदेश महामंत्री डॉ. एस. पी.वर्मा एवं ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में आगामी 15 सितम्बर को संगठन के बैनर तले पटना के श्री कृष्ण मेमोरीयल हॉल में बैनर के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमाएल अहमद की अध्यक्षता में सम्पूर्ण बिहार के शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु शिक्षक सम्मान का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इस सम्मान समारोह में रोहतास ज़िला के 500 शिक्षकों को भी सम्मानित कराया जाएगा जिसके लिए सभी प्रखंड स्तरीय समिति के सदस्यों को जल्द से जल्द शिक्षकों की सूची जमा करने का निर्देश जारी किया गया है।
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष संगठन के बैनर तले रोहतास ज़िला के 318 शिक्षकों को सूबे के शिक्षा मंत्री के कर कमलों से सम्मानित करवाया गया था जिससे ज़िले के निजी विद्यालय के शिक्षकों में ख़ासा उत्साह है। साथ ही रोहतास ज़िला समिति के उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा , सचिव संग्राम कांत, ज़िला महामंत्री समीर कुमार , सुनील कुमार , संजय त्रिपाठी, ज़िला संयोजक धनेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष कुमार विकास प्रकाश , राजपुर प्रखंड अध्यक्ष यमुना चौधरी , नसरीगंज प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह , सचिव सत्यनारायण सिंह , निलेश कुमार , काराकाट प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार सासाराम प्रखंड अध्यक्ष तेजनारायण पटेल , उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, कोषाध्यक्ष तौकीब आलम, सरदार चंदन सिंह, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद भारती , सचिव अनिल कुमार , पी.आर.ओ. प्रशांत सिंह, उमाशंकर पाल, डी.एन.पांडेय , कोषाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, बिक्रमगंज प्रखंड अध्यक्ष डॉ. अनिता कुमारी ,बिक्रमगंज उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, चंदेश्वर भारती, दावत प्रखंड अध्यक्ष कुमार विश्वजीत, सूर्यपूर प्रखंड अध्यक्ष शिव्येष पाल, दीनारा प्रखंड अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार , अकोढ़ीगोला प्रखंड अध्यक्ष अशोक पाल, सचिव बिनायक कुमार , करहगर प्रखंड अध्यक्ष अजित कुमार पटेल , कोचस उपाध्यक्ष दुर्गेश पटेल , सचिव धनंजय कुमार सिंह, चेनारी प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर तिवारी , शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष चंदन राय, साँझौली प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर सिंह, उपाध्यक्ष एस.के. पाण्डेय, हरेराम सिंह , अनूप कुमार ने बैठक को सफल बनाने हेतु सराहनीय योगदान दिया।