City Post Live
NEWS 24x7

राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को दी बधाई

सिटी पोस्ट लाइव : देश में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इस दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्मदिन होता हैराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा, “सभी खेल प्रेमियों को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बधाई। हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि। मैं लोगों से आह्वाहन करता हूं कि वे खेलों को और स्वस्थ बनाये रखने वाले क्रिया-कलापों को प्राथमिकता दें जो कि एक स्वस्थ भारत बनाने की दिशा में योगदान देंगे.

 

 

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि – “भारतीय खेलों के लिये यह साल अच्छा रहा है और खिलाड़ियों ने एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल समेत विभिन्न टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन किया है” बता दें हर वर्ष इसी दिन खेल में शानदार प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न के अलावा अर्जुन अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड दिए जाते हैं. लेकिन इस बार जकार्ता में जारी एशियन गेम्स की वजह से खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड समारोह के आयोजन की तारीख में बदलाव किया गया है. यह समारोह अब सितंबर में होगा.

 

 

मोदी ने इस मौके पर कहा कि – “मैं उन सभी का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने विभिन्न खेल आयोजनों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. उनके कठोर परिश्रम और संकल्प से कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां प्राप्त हुई हैं. यह वर्ष खेल जगत के लिये काफी सफल रहा है क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2018 और राष्ट्रमण्डल खेलों सहित विभिन्न प्रतियोगताओं में बेहतर प्रदर्शन किया है.”

यह भी पढ़ें – देश के करीब 6,000 रेलवे स्टेशनों पर अगले 6 महीनों में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.