सिटी पोस्ट लाइव :एशिया कप का फाइनल मैच हो सकता है भारत और पाकिस्तान के बीच...एशिया कप के ग्रुप स्टेज मैच खत्म हो चुके हैं और 4 टीमों ने सुपर-4 राउंड में जगह बना ली है। कल सुपर फोर राउंड के दो मुकाबले खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच, जबकि दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम के बीच खेला गया।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। जबकि पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए इस मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन पर ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 36.2 ओवर में 7 विकेट से मैच जीत लिया। इस मैच में वनडे क्रिकेट में करीब डेढ़ साल बाद वापसी कर रहे रविन्द्र जडेजा ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
भारत और पाकिस्तान के सुपर-4 राउंड के मुकाबले जीतने के बाद प्वाइंट टेबल में काफी फेरबदल हुआ है।इस पॉइंट टेबल में भारतीय टीम 1.372 के नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है। जबकि पाकिस्तान की टीम 0.072 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है। साथ ही अफगानिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर और बांग्लादेश की टीम अन्त में है।आपको बता दें कि 23 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होने वाला है। जो टीम इस मुकाबले को जीत जाएगी, वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जो टीम हारेगी उसको सुपर-फोर राउंड के अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। तभी वह फाइनल में प्रवेश कर पाएगी। अगर ऐसा हो जाता है तो फाइनल का मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जा सकता है।