सहरसा : जिला स्तरीय खेल का हुआ शुभारम्भ, लड़के और लड़कियां दोनों कर रही हैं शिरकत

City Post Live - Desk

जिला स्तरीय खेल का हुआ शुभारम्भ, लड़के और लड़कियां दोनों कर रही हैं शिरकत

सिटी पोस्ट लाइव : आज 2 अगस्त को सहरसा स्टेडियम परिसर में सहरसा डीएम मोहतरमा शैलजा शर्मा ने जिला स्तरीय सरकारी खेल का विधिवत दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। 2 से 4 अगस्त तक चलने वाले इस खेल प्रतियोगिता के सरकारी खेल पदाधिकारी डिप्टी कलेक्टर सह डीएम के ओएसडी अनिल पांडेय बनाये गए हैं। जिलाधिकारी मोहतरमा ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और उनका परिचय भी पूछा। अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 के लड़के और लड़की खिलाड़ी, सत्तर कटैया प्रखंड, सलखुआ, सौर बाजार और सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के शामिल हो रहे हैं। खेल सहरसा आउटडोर और इंदौर दोनों स्टेडियम में होंगे।

इस खेल में सबसे महत्वपूर्ण सुब्रतो कप फुटबॉल है। लेकिन इस खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल के अलावे बॉलीबॉल, बैडमिंटन, युशू, कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो और एथलेटिक्स भी होंगे। इस मौके पर हमने जिलाधिकारी महोदया से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने कहा कि खेल जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है। खेल से बच्चों को मानसिक तनाव से आजादी मिलती है। स्वस्थ शरीर के लिए भी खेल महत्वपूर्ण है ।खेल से प्रेम और सद्द्भाव बढ़ते हैं। खेल से शारीरिक और मानसिक दोनों विकास होते हैं। वाकई जिलाधिकारी की बातें दिल को छूने वाली थीं। लेकिन इस कार्यक्रम में एक कमी खली की इस सरकारी कार्यक्रम में कोई जनप्रतिनिधि नजर नहीं आये जबकि राज्य सरकार की एक्सक्लूसिव चिट्ठी हमारे पास मौजूद है, जिसमें जनप्रतिनिधि की उपस्थिति अनिवार्य है।हमने जब इस बाबत जब जिलाधिकारी से सवाल किए, तो पहले तो वे सकते में आ गईं लेकिन फिर संभलते हुए हमें जबाब दिया। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि भी इस खेल के कार्यक्रम में आयेंगे। लेकिन उद्दघाटन सत्र में जनप्रतिनिधि को शामिल नहीं करना जिला प्रशासन की भारी गलती रही, जिसकी हमने पोल-पट्टी खोलकर रख दी। इस खेल को बेहतर तरीके से संचालित करने की जिम्मेवारी खेल शिक्षक रौशन सिंह धोनी, धर्मेंद्र नारायण सिंह, मनोरंजन सिंह, आनंद झा, अमन कुमार सिंह, प्रमोद झा, सैयद सन्नी अहमद, मंजू श्री वात्स्यायन, मंशु माला सिंह, बुलबुल कुमारी, अमित अमर सहित कुछ अन्य शिक्षकों को सौंपी गई है।

सहरसा से पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के सीनियर एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

Share This Article