भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड टीम का ऐलान, जानें NZvIND सीरीज का पूरा कार्यक्रम
सिटी पोस्ट लाइव : भारत के खिलाफ खेली जाने वाली पांच वन-डे मैच की सीरीज के पहले तीन मुकाबलों के लिए न्यूजीलैंड टीम का एलान कर दिया गया है। इस 14 सदस्यीय टीम में स्पिनर मिचेल सैंटनर समेत टॉम लाथम औऱ कॉलिन डी ग्रैंडहोम की वापसी हुई है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ वन-डे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले जिमी नीशम चोट के कारण बाहर हो गए। उनके साथ-साथ चोट के कारण टॉड एस्टल को भी जगह नहीं मिली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 23 जनवरी को नेपियर में खेला जाएगा।
टीम इस प्रकार है
केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।
ऐसा है भारत-न्यूजीलैंड वन-डे सीरीज का पूरा कार्यक्रम
23 जनवरी, सुबह 07:30 नेपियर, भारत बनाम न्यूजीलैंड (पहला वन-डे)
26 जनवरी, सुबह 07:30, टौरंगा, भारत बनाम न्यूजीलैंड (दूसरा वन-डे)
28 जनवरी, सुबह 07:30, टौरंगा, भारत बनाम न्यूजीलैंड (तीसरा वन-डे)
31 जनवरी, सुबह 07:30, हैमिल्टन, भारत बनाम न्यूजीलैंड (चौथा वन-डे)
03 फरवरी, सुबह 07:30, वेलिंगटन, भारत बनाम न्यूजीलैंड, (पांचवां वन-डे)
ऐसा है भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पूरा कार्यक्रम
वन-डे सीरीज के बाद भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला भी खेली जानी है। तीन मैच की इस सीरीज का कार्यक्रम इस तरह है
06 फरवरी, दोपहर 12:30, वेलिंगटन (पहला टी-20 मैच)
08 फरवरी, दोपहर 11:30, ऑकलैंड (दूसरा टी-20 मैच)
10 फरवरी, दोपहर 12:30- हैमिल्टन (तीसरा टी-20 मैच)