18वें एशियन गेम्स में एथलीट नीरज चोपड़ा ने इंडिया को दिलाया एक और गोल्ड मेडल
सिटी पोस्ट लाइव :18वें एशियन गेम्स में एथलेटिक्स इवेंट्स में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने इंडिया को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है. नीरज कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश को पदक दिला चुके हैं. नीरज का यह पहला एशियाड था और उन्होने इसे यादगार बना दिया. बता दें भारत का कोई भी भाला फेंक खिलाड़ी कभी एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल नहीं जीत सका था.
अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज का मुकाबला एशिया के बड़े-बड़े धुरंधरों से था. इस मुकाबले के दौरान आखिरी कोशिश में नीरज का थ्रो फाउल रहा और उसके बाद 88.06 मीटर के स्कोर के नीरज ने भारत को आज के दिन का पहला गोल्ड मेडल दिला दिया. छह कोशिश में नीरज का दो फाउल रहा और बाकी की चारों कोशिशों में इस स्टार एथलीट ने 80 से उपर का ही स्कोर किया.
हरियाणा के रहने वाले नीरज ने इस साल मई में दोहा में डायमंड लीग में 87.43 मीटर भाला फेंका था. उन्हें चीनी ताइपे के चेंग चाओ सुन से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी, जिनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 91.36 है जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था. भारत की तरफ से भाला फेंक में आखिरी पदक 1982 में नई दिल्ली में गुरतेज सिंह ने कांस्य पदक के रूप में जीता था. वहीँ 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन पंजाब के धावक मनजीत सिंह ने मंगलवार को 800 मीटर रेस में इतिहास रच दिया. उन्होंने 1:46.15 टाइमिंग के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. मनजीत सिंह ने पुरुष 800 मीटर दौड़ स्पर्धा में भारत को दसवें दिन का पहला गोल्ड मेडल दिलाकर भारत की झोली में 9वां गोल्ड मेडल डाल दिया. इसके साथ ही 10वें दिन भारत के खाते में कुल 9 मेडल्स (1 गोल्ड, 5 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज) आए. इस तरह भारत कुल 50 पदकों के साथ पदक तालिका में 8वें पायदान पर मौजूद है.
यह भी पढ़ें – 17 साल की तीस्ता शांडिल्य तीन दिन के संघर्ष के बाद हार गईं मौत से जंग