सिर्फ 4 टेस्ट खेलकर कई बड़े विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चूकें है ऋषभ पंत

City Post Live - Desk

सिर्फ 4 टेस्ट खेलकर कई बड़े विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चूकें है ऋषभ पंत

सिटी पोस्ट लाइव : ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में अब नियमित खिलाड़ी बन चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर ऋषभ पंत ने टेस्ट मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली है। हालांकि अब तक उन्होने सिर्फ चार टेस्ट मैच खेला है। लेकिन  इन चार टेस्ट मैचों में ही ऋषभ पंत से बड़े विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

पहला रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में विकेट के पीछे कीपिंग करते हुए शानदार 7 कैच लपके थे। डेब्यु टेस्ट मैच में विकेट कीपिंग करते हुए सबसे ज्यादा 7 कैच पकड़ने का विश्व रिकॉर्ड अब युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम है।

दूसरा रिकॉर्ड

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का पहला रन छक्के के साथ बनाया था। ऋषभ पंत विश्व के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला रन छक्के से बनाया।

तीसरा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच की चौथी पारी में शानदार शतक लगाया था। ऋषभ पंत टीम इंडिया की ओर से पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने जिन्होंने टेस्ट मैच की चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया हो।

चौथा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में शानदार 114 रनों की पारी खेली थी। ऋषभ पंत ने अपना पहला शतक छक्का लगाकर पूरा किया था। इस छक्के के साथ ही ऋषभ पंत दुनिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने जिन्होंने अपना पहला शतक छक्के से पूरा किया है।

पांचवां रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 85 गेंदों का सामना करते हुए 92 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में भी ऋषभ पंत ने अपना अर्धशतक छक्के से पूरा किया था। इस तरह ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर में अपना पहला रन पहला शतक और पहला अर्धशतक छक्के से पूरा किया है।

छठा रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने अभी तक मात्र चार टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी की है। इन चार टेस्ट मैचों में ऋषभ पंत अब तक 10 छक्के लगा चुके हैं। इस तरह साल 2018 में टेस्ट मैचों में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए है।

Share This Article