सिटी पोस्ट लाइव : महेंद्र सिह धौनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स यहां अपने दूसरे घरेलू महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेआफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। दो बार की चैंपियन चेन्नई अंकतालिका में अभी दूसरे स्थान पर हैं और शुक्रवार को उसे राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। चेन्नई अगर यह मैच जीत जाती को प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर जाती। दूसरे तरफ हैदराबाद पहले ही प्लेआफ में अपना स्थान पक्का कर चुकी है और उसकी नजरें एक और मैच को जीतकर अपनी स्थिति मजबूत करने की होगी।
चेन्नई ने शुक्रवार को राजस्थान के खिलाफ 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके। चेन्नई के बल्लेबाज अच्छा कर रहे हैं लेकिन डेथ ओवरों में उसकी गेंदबाजी चिंता का विषय है। चेन्नई के अधिकतर बल्लेबाज अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, ड्वायन ब्रावो, धौनी और सुरेश रैना ने जब भी टीम को जरूरत पड़ी है, बल्ले से अपना योगदान दिया है।
गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे। लुंगी एनगिदी, डेविड विले और शार्दुल ठाकुर पर एक बार फिर तेज गेंदबाजी में आक्रमण की जिम्मेदारी होगी। चेन्नई के लिए डेथ ओवरों में गेंदबाजी उसकी अभी भी चिंता बनी हुई है।