सिटी पोस्ट लाइव : न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज में खेली जारी रही कैरेबियन प्रीमियर लीग में रॉस टेलर जमैका तालावाह की ओर से खेल रहे हैं. बुधवार को सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट के खिलाफ शानदार बैटिंग करते हुए रॉस टेलर ने फटाफट 35 गेंदों में 51 रन बना डाले. उनकी इस पारी के साथ ही रॉस टेलर ने टी20 क्रिकेट में छक्के लगाने के मामले में एमएस धोनी (267 छक्के) को पीछे छोड़ दिया है.
इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के लगाए. वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 38 गेंदों में 41 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 1 चौका और 3 छक्के लगाए. उनकी इस पारी की बदौलत जमैका तालावाह ने निर्धारित 20 ओवरों में 178-4 का स्कोर बनाया. इस स्कोर के जबाव में उतरी क्रिस गेल की टीम सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियोट 20 ओवरों में 9 विकेट पर 131 रन का स्कोर ही बना पाई और मैच 47 रनों से हार गई. आपको बता दें कि रॉस टेलर ने अपनी पारी के दौरान चार छक्के लगाए. टेलर ने 248 टी20 मैचों में 271 छक्के लगाए हैं. टेलर छक्के जमाने की इस फेहरिस्त में 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं. टेलर से आगे भारतीय टीम के खिलाड़ी सुरेश रैना हैं. सुरेश रैना 11वें नंबर पर है. रैना के नाम 299 टी20 छक्के हैं. वहीँ टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल (857 छक्के) के नाम है. वहीं भारत की ओर से रोहित शर्मा 313 छक्कों के साथ नंबर 1 हैं. वह दुनिया में 7वें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें – जिओ फ़ोन 2 की फ़्लैश सेल आज से हुई शुरू, यहाँ करें बुकिंग