लिट्रा वैली स्कूल के खेल- दिवस समारोह में छात्रों का धमाकेदार प्रदर्शन
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित लिट्रा वैली स्कूल के विशाल परिसर में वार्षिक क्रीड़ा – दिवस समारोह आयोजित किया गया .इस समारोह के तहत कई तरह के खेल प्रतिगिता का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं सफ़ेद कबूतर उड़ाकर किया गया. विद्यालय निदेशक श्री अमित प्रकाश ने खेल- ध्वजारोहण किया.उन्होंने विद्यालय क्रीड़ा- सचिव को खेल मशाल देकर समारोह की शुरुवात की.चारों घर अग्नि , पृथ्वी , आकाश धनुष ने परेड की. विद्यालय प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह ने क्रीड़ा सचिव को शपथ दिलवाई और छात्रों – अभिभावकों को संबोधित किया. प्राचार्य महोदय ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है. अतः व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में खेल-कूद का महत्वपूर्ण योगदान है.
खेल प्रतियोगिताओं में रिले रेस के अतिरिक्त 50 मीटर , 100 मीटर तथा 400 मीटर की दौड़ भी शामिल थी. ड्रिल एवं मार्शल आर्ट की सुंदर प्रस्तुति हुई. एक ओर जहाँ बच्चों ने सूर्य- नमस्कार कर योग के महत्त्व को रेखांकित किया वहीँ शेक्सपीयर के नाटक “सेवन स्टेजेज़ आॅफ लाइफ ” का मंचन किया गया. शानदार नृत्य-नाटिका प्रस्तुत कर छात्रों ने खूब तालियाँ बटोरीं.
चीयर ग्रुप के साथ दर्शकों ने भी पूरे जोश खरोश के साथ खेल समारोह का आनंद लिया. तालियाँ बजाकर खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया. अपने बच्चों को विजेता रूप में देख अभिभावक फुले न समां रहे थे. उनका उत्साह और जोश देखने लायक था. मुख्य अतिथि श्री आनंद कुमार (आइ0 पी0 एस0- रूरल एस0 पी0,पटना) , विद्यालय निदेषक श्री अमित प्रकाश , प्राचार्य श्री शरत कुमार सिंह एवं श्रीमती षबनम भौमिक द्वारा प्रत्येक श्रेणी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों एवं धावकों को पुरस्कार प्रदान किए गए. सर्वाधिक पुरस्कार बटोरकर विजेता. धनुष. हाउस चैंपियंस ट्राॅफ़ी का हकदार बना. हाउस मास्टर श्री प्रदीप कुमार दीपक ने मुख्य अतिथि के हाथों ट्राॅफी ग्रहण की. कार्यक्रम के दौरान स्कूल बैंड का प्रदर्शन भी शानदार रहा. श्री प्रषांत कुमार ( विभागाध्यक्ष -शारीरिक शिक्षा विभाग ) ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संपूर्ण समारोह खेल प्रशिक्षक प्रशांत कुमार संयोजिका श्रीमती शबनम भौमिक, श्रीमती साइदा ज़ैदी, श्रीमती निषा तिवारी, श्रीमती रष्मि पाठक, अनुषासन प्रभारी श्री अमिताभ चैधरी एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती अंजू चैधरी के कुषल नेतृत्व में संपन्न हुआ.राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घेाषणा की गई.