प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज मैदान में उतर रहे कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स

City Post Live - Desk

प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आज मैदान में उतरे     रहे है|आपको बता दे की आज कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में दोनों टीम के खिलाड़ी अपनी जीत के लिए लड़ेंगे|ईडन गार्डन्स मैदान में होने वाले इस मैच की पिच में अभी तक काफी तेज़ी देखी गयीं है|पिच पर 40 ओवर के दौरान किसी भी तरह से स्पिन गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं होती है जो बल्लेबाज़ी के लिहाज़ से काफी शानदार है|तेज़ गेंदबाजों के खिलाफ भी रन बनाना उतना मुश्किल नहीं होता है क्योंकिं गेंद बल्ले पर काफी अच्छे तरीके से आती है|

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को जिस तरह का संतुलन टीम में चाहिए था वह उन्हें पिछले मैच में मिल गया और इसमें वह बहुत अधिक बदलाव करने के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचेंगे. यदि टीम में किसी भी खिलाड़ी को कोई जरूरत नहीं लगती है. प्रसिद्ध कृष्णा टीम में दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के रूप काफी रोल निभा रहे है वहीँ पियूष चावला भी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. वहीँ आईपीएल के अपने पहले सीजन में डी अर्शी शोर्ट किसी भी तरह से प्रभावित करने में नाकाम रहे है क्योंकिं उन्होंने अच्छे तरीके से भारत की पिचों के हालात में खुद को ढाला नहीं है. पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स टीम ने उन्हें खुद को साबित करने का एक और मौका दिया था लेकिन वह किसी भी तरह से सफल नहीं हो सके और राजस्थान रॉयल्स की टीम एक और ओपनिंग खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी मौजूद है जिन्हें इस मैच में खेलते हुए देखा जा सकता है|

 

Share This Article