चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले आईपीएल के मैच से चोट के कारण सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा बाहर हो गए हैं। साहा दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में भी कंधे की चोट की वजह से नहीं खेल पाए थे और उनकी ये चोट अब तक ठीक नहीं हो पाई है।दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में साहा की जगह हैदराबाद की विकेटकीपिंग की कमान संभालने वाले श्रीवत्स गोस्वामी इस मैच में भी विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे। गोस्वामी को हैदराबाद ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था और पिछले मैच में उन्होंने हैदराबाद के लिए अपना डेब्यू किया था। साथ ही ये पिछले साल छह सालों में गोस्वामी का पहला मैच था। गोस्वामी आईपीएल में आखिरी बार 2012 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले थे।हालांकि साहा के फिट होते ही गोस्वामी को उनके लिए जगह खाली करनी पड़ेगी। हैदराबाद टीम मैनेजमेंट साहा को फिट होने के लिए अतिरिक्त समय दे रहा है क्योंकि उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक जोरदार प्रदर्शन करते हुए 11 मैचों में से 9 में जीत हासिल करते हुए प्लेऑफ में जगह बना ली है। पिछले मैच में दिल्ली से मिले 188 रन के टारगेट को हैदराबाद ने केन विलियम्सन और शिखर धवन के बीच हुई 176 रन की साझेदारी की बदौलत 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। विलियम्सन ने 83 और धवन ने 92 रन की नाबाद पारी खेली थी।