IPL- कड़े मुकाबले के बीच प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए मैदान में उतरेगी आरसीबी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव:आईपीएल का मुकाबला अब अपने अंतिम दौर की तरफ बढ़ रहा है| ऐसे में सभी टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की जद्दोजहद में है| इसी कड़ी में आज आरसीबी महत्वपूर्ण मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ मैच खेलेगी| दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब पर लगातार मिली जीत से RCB की प्लेऑफ की उम्मीदें फिर जग गयी  गई है। दूसरी ओर 12 में से नौ मैच जीतकर सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं। आरसीबी आठ टीमों में सातवें स्थान पर है जबकि सनराइजर्स 18 अंक लेकर शीर्ष पर है।

विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB के लिए यह सत्र बहुत कठिन रहा जिसने 12 में से सात मैच गंवाए| मेजबान टीम बहुत हद तक कोहली और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पर निर्भर है। उसे मोईन अली और कोरे एंडरसन से भी बहुत अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। कोहली अभी तक 12 मैचों में 514 रन बना चुके हैं जबकि डिविलियर्स ने दस मैचों में 358 रन बनाए हैं।गेंदबाजी में उमेश यादव 17 विकेट ले चुके हैं। सनराइजर्स के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 369 और केन विलियमसन ने 544 रन बनाए हैं । विलियमसन ने बतौर कप्तान भी मिसाल कायम की है और टीम को इस मुकाम तक लेकर आए हैं।सनराइजर्स की ताकत उसकी गेंदबाजी रही है। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में उसके गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया है।

Share This Article