IPL 2010 : रोहित की सेना भिड़ेगी धोनी के धुरंधर से

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :

आईपीएल 2018 में आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. आज का मैच रात 8 बजे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा. आईपीएल 2018 में दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा. चेन्नई सुपर किंग्स अपनी कुशल रणनीति के साथ मुंबई इंडियंस के खिलाफ़ मैदान में उतरेंगे. चेन्नई अंक तालिका में अपनी मजबूत स्थिति को बनाए रखने की कोशिश करेंगी, वहीं मुंबई इंडियंस अंक तालिका में अपने को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगा.आईपीएल 2018 के आज के मैच की भविष्यवाणी के अनुसार इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस अपनी कुशल रणनीति से चेन्नई सुपर किंग्स को चुनौती देगी. ज्योतिष गणना के अनुसार आज का मुकाबला बेहद रोमांचक रहेगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने की पुरजोर कोशिश करेगे. आज के मैच में मुंबई इंडियंस की घातक गेंदबाज़ी देखने को मिलेगी तो कैप्टन कूल की विस्फोटक बल्लेबाज़ी का नजारा भी दिखेगा. इसके साथ ही मुंबई के लिए यह मुकाबला जीतना आसान नहीं होगा, क्योंकि चेन्नई को हराना काफी चुनौती भरा काम है. आज का मैच चेन्नई के पक्ष में जाता नजर आ रहा है.

Share This Article