इंडिया ने गंवाई सीरीज, साथ ही लगातार 10 सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका
सिटी पोस्ट लाइव : इंग्लैंड ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत को पस्त कर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. इसके साथ ही मेहमानों के लगातार सीरीज जीतने के क्रम पर ‘फुल स्टॉप’ लग गया. बता दें भारत ने इस सीरीज को तो गंवाया ही, लेकिन इसके साथ ही लगातार 10 सीरीज जीतकर इतिहास रचने से भी चूक गए. भारत-इंग्लैंड के बिच लीड्स में हुए फाइनल मुकाबले में अंग्रेजो ने जबरदत्स खेल दिखाते हुए भारत को 8 विकेट से धुल चटाते हुए वनडे सीरीज पर कब्ज़ा किया तीन वनडे मैचों की इस सीरीज में भारत सिर्फ पहला मैच जीत पाया.
पहले मैच में रोहित शर्मा के बेहतरीन शतक जबकि कुलदीप यादव के 6 विकेट लेने से इंग्लैंड पारी बिखरी उसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में जो रुट ने शतक मारकर दोनों दफा इंग्लैंड को जीत दिलाई तीन मैचों की सीरीज में इन्होने 2 -1 से कब्ज़ा किया। भारत ने इस मैच में एक दफा नहीं कई बार गलतिया करी भारत ने इस मैच में सबसे बड़ी गलती करी की इनके ओपनर रोहित रोहित शर्मा सस्ते में सिमट गए.
दिनेश कार्तिक को लोकेश राहुल की जगह टीम में खेलने का मौका मिला लेकिन वह महज 21 रन बनाकर आउट हुए इनके पास आंखे जमाने जबकि लम्बी पारी खेलने का बेहतरीन मौका था. विराट कोहली ने बेहतरीन अर्धशतक 71 रन बनाये इसके अलावा धोनी ने 42 रन बनाये लेकिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में आउट हुए.