जमुई : ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, खिलाडियों ने दिखाया जलवा

City Post Live - Desk

जमुई : ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन, खिलाडियों ने दिखाया जलवा

सिटी पोस्ट लाइव : रविवार से कुमार सुरेन्द्र ¨सह स्टेडियम में ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच आर्टिलरी फुटबॉल क्लब तेलंगाना हैदराबाद बनाम खुकुरी नेपाल के बीच खेला गया। ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर रावत, जेपी सेनानी राजेश कुमार ¨सह, टूर्नामेंट के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव सुजीत सक्सेना द्वारा फीता काटकर एवं फुटबॉल को किक लगाकर किया गया। खेल प्रारंभ होते ही हैदराबाद की टीम के 15 नंबर की जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी सुजल ने सातवें मिनट में एक गोल दाग अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। खेल के 12 वें मिनट में हैदराबाद टीम के ही 05 नंबर की जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी बी के जमातिया ने दूसरा गोल दाग 2 -0 से हैदराबाद तेलंगाना की टीम को बढ़त दिला दी।

खेल के 17 वें मिनट पर खुखरी नेपाल की टीम के 10 नंबर जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी ¨प्रस थापा ने हैदराबाद की टीम पर एक गोल दाग लक्ष्य के अनुरूप 2 -1 पर खेल को लाकर खड़ा कर दिया। पुन: हैदराबाद टीम के 05 नंबर की जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी बीके जमतिया ने नेपाल टीम पर 32 वें मिनट में तीसरा गोल दाग अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी। 43 वें मिनट में नेपाल टीम के 12 नंबर जर्सी के खिलाड़ी पुजहर थापा ने हैदराबाद की टीम पर दूसरा गोल दाग 3-2 पर खेल को खड़ा कर दिया। पुन: हैदराबाद टीम के ही खिलाड़ी पुजहर थापा ने एक के बाद एक 02 और गोल दाग इस आल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन मुकाबला को 5-2 से जीत लिया। खेल समाप्ति उपरांत मेन ऑफ द मैच का खिताब आर्टिलरी हैदराबाद टीम के 05 नंबर जर्सी के खिलाड़ी बी के जमतिया को बिनोबा भावे स्कूल के निदेशक विश्वास कुमार एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत के हाथों दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका शिब्रत गौतम, हरेंद्र यादव, रवि रंजन एवं रविशंकर कुमार ने निभाई।

इस अवसर पर उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभाई। खेल समारोह के मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, बीडीओ चिरंजीव पांडेय, मुखिया राजेश ¨सह, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, जदयू नेता ई. शंभू शरण, जयनंदन ¨सह, जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जेपी सेनानी राजेश ¨सह. डॉ. प्रदीप कुमार, आयोजन समिति सचिव सुजीत सक्सेना, जदयू नेता पंकज ¨सह, जदयू जिला महासचिव जयनंदन ¨सह, गिद्धौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार के अलावा हजारों की संख्या में खेलप्रेमी व खिलाड़ी स्टेडियम में खेल देखने के लिए मौजूद थे। ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट उद्घाटन मैच के मौके पर उपस्थित खेल प्रेमियों व खिलाडि़यों को संबोधित करते टूर्नामेंट के संरक्षक व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि जिला सूबे का एक ऊर्जावान जिला रहा है। यहां के ग्रामीण परिवेश में निवास करने वाले छोटे-छोटे कस्बे के खिलाडि़यों का फुटबॉल खेल से गहरा लगाव रहा है। प्रारंभ होते ही सर्वप्रथम बिनोबा भावे आवासीय पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों के आगमन पर स्कूल के रॉक बैंड ने उनका स्वागत किया।

जमुई से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

TAGGED:
Share This Article