सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सेरेन के निर्देश पर पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप हेतु भारतीय टीम में चयनित झारखंड की 12 खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स कंपलेक्स रांची में रहने एवं प्रशिक्षण की व्यवस्था किए जाने का निर्देश जेएसएसपीएस को दिया। ज्ञात हो कि विश्व कप के लिये चयनित इन खिलाड़ियों को गोवा फुटबॉल संघ द्वारा गोवा में प्रशिक्षण दिया जा रहा था, परंतु लॉक डाउन के कारण प्रशिक्षण बंद होने से यह सभी खिलाड़ी अपने घर आ गई हैं, जिससे विश्व कप की तैयारी हेतु इन्हें आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त नहीं हो पा रही थी। सचिव ा आज झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी के कार्यों की समीक्षा कर रहीं थी।
समीक्षा बौठक में सचिव महोदया ने जेएसएसपीएस के छात्रावास में कुल 650 प्रशिक्षु खिलाड़ियों के रहने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने जेएसएसपीएस के कार्यों की जानकारी ली तथा झारखंड के खिलाड़ियों के विकास से संबंधित सुझाव मांगा। समीक्षा बैठक में जेएसएसपीएस के सीईओ द्वारा प्रजेंटेंशन के माध्यम से जेएसएसपीएस द्वारा किए जा रहे कार्यो के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप हेतु भारतीय टीम में चयनित झारखंड की 12 खिलाड़ियों में 7 खिलाड़ी अस्टम उराँव, सुमति कुमारी, अमीषा बाखला, सुधा अंकिता तिर्की, सलीना कुमारी, नीलम तिर्की एवं पुर्णिमा कुमारी सरकार के द्वारा संचालित आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों की हैं। वहीं 3 खिलाड़ी सुनिता मुण्डा, नीतु लिण्डा एवं अंजली मुण्डा साई सैग सेंटर, रांची एवं 2 खिलाड़ी अनिता कुमारी एवं सुश्री सोनी मुण्डा रांची जिला के ओरमांझी के एन.जी.ओ ऑस्कर द्वारा संचालित फुटबॉल अकादमी की है। बैठक में खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के निदेशक अनिल कुमार सिंह के साथ जेएसएसपीएस के बसाव चैधरी, रत्नेश श्रीवास्तव, आर.के.जयसवाल, ए.डी. बाधवा, अजय मुकुल टोप्पो, पुष्पा हस्सा, श्रीकान्त पुरवार, बी.के. मांझी एवं गायत्री उपस्थित थे।