फिरोज शाह कोटला मैदान पर आज चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी दिल्ली डेयर डेविल्स

City Post Live - Desk

दिल्ली डेयर डेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रात 8 बजे से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेला जाएगा। ये मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच होना है जिनमें से एक टीम प्लेऑफ में पहले ही जगह बना चुकी है वहीं दूसरी टीम अपने खराब प्रदर्शन के बाद प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है। इस सीजन में दिल्ली ने अब तक 12 मैच खेले हैं और सिर्फ 3 मैचों में टीम को जीत मिली है। वहीं चेन्नई ने खेले हुए 12 मैचें में से 8 मुकाबलों को अपने नाम कर प्लेऑफ में दूसरा स्थान पक्का कर लिया है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 17 मैच खेले गेए हैं जिनमें से दिल्ली को सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत मिली है वहीं चेन्नई ने 12 मैच अपने नाम किए हैं। चेन्नई के पास एक से एक धुरंधर बल्लेबाज मौजूद हैं और इसलिए टीम की ताकत बल्लेबाजी है। टीम ने जीते हुए 8 मैचों में से 5 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए मैच जीते हैं। टीम के ओपनर आंबाति रायडू और शेन वॉटसन हैं। रायडू शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने पिछले मैच में 62 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे। वहीं दूसरी तरफ वॉटसन ने भी चेन्नई को 4 मैचों में अच्छी शुरुआत दिलाई है। उन्होंने इस आईपीएल सीजन में अब तक एक शतक और 2 अर्धशतक बनाए हैं।

Share This Article