फीफा वर्ल्ड कप : फाइनल में पहुंच कर इतिहास क्रोएशिया ने रचा इतिहास, जानें देश के बारे में
सिटी पोस्ट लाइव : पहली बार विश्व कप फाइनल में पहुंचने के बाद क्रोएशिया में मानों जज्बात का सैलाब उमड़ पड़ा. कहीं आंसू छलके तो कहीं ठहाके बिखरे. कहीं पटाखे छूटे तो कहीं नारों के शोर से आसमान गूंज उठा। सरकारी एचआरटी टीवी के कमेंटेटर ड्रागो कोसिच खुशी से चीखते हुए बोले- क्रोएशिया विश्व कप फाइनल में शानदार. बुधवार देर रात टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया ने मोस्ट फेवरेट और मजबूत इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त देकर इतिहास बना दिया. क्रोएशिया पहली बार फाइनल में पहुंचा है और अब उसका मुकाबला रविवार को फ्रांस से है.
जानिए क्रोएशिया के बारे में
- एक छोटा-सा देश जिसने अभी करीब 27 पहले ही आजादी पाई.
- फुटबॉल के कई दिग्गजों को हराकर फाइनल में पहुंचा.
- क्रोएशिया के बारे में दुनिया को बहुत कम जानकारी है.
- क्रोएशिया 1991 में ही युगोस्लाविया से आजाद हुआ.
- क्रोएशिया के आधुनिक फुटबॉल टीम आजादी से एक साल पहले 1990 में बनी.
- 1993 में फीफा और यूईएफए से मान्यता मिली.
- क्रोएशिया मध्य और दक्षिण-पूर्व यूरोप का एक छोटा-सा देश.
- जनसंख्या 42 लाख है। जो भारत के कई छोटे शहरों की जनसख्या से कम है.
- जनसंख्या के हिसाब से इसका दुनिया में स्थान 125वां है.
- सबसे ज्यादा 90.4 फीसदी लोग क्रोएट, 4.4 फीसदी सर्ब और उसके बाद 5.9 फीसदी बोस्नियाक्स, हंगेरियाई, इटैलियन, जर्मन, चेक, रोमन आदि मूल के हैं.
- साल 2014-15 के चुनाव में जीतकर कोलिंदा ग्रैबर कितारोविक क्रोएशिया की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं हैं.
- आज क्रोएशिया फुटबाल जगत की बड़ी शक्ति बनने की कगार पर खड़ा है.