फाइनल में पहुँचने के लिए कल भिड़ेंगे चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद

City Post Live - Desk

सिटीपोस्टलाईव:  आईपीएल का 11वा सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है| इस कड़ी में मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद फाइनल में पहुँचने के लिये टूर्नामेंट के पहले क्वालिफायर में भाग लेंगे| चेन्नई के पिछले प्रदर्शन को देखा जाए तो उसने प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बावजूद भी अपनी लय को बरकरार रखा है| आखिरी तीन मुकाबलों में उसने हैदराबाद को आठ विकेट, दिल्ली डेयरडेविल्स को उसके कोटला मैदान पर 34 रन और टूर्नामेंट के आखिरी 56वें ग्रुप मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराया है और वह अच्छी लय में दिखाई दे रही है।

वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन की कप्तानी वाली हैदराबाद भी कोशिश करेगी कि वह ग्रुप चरण के मजबूत प्रदर्शन को दोहराये और चेन्नई से पिछली हार का बदला लेने के साथ फाइनल में सीधे प्रवेश कर ले। हालांकि हैदराबाद की स्थिति उलटी दिखी और प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाने वाली टीम ने आखिरी ग्रुप मैचों में खास प्रदर्शन नहीं किया है। टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की कोशिश रहेगी कि वह इसी मैच में अपने दमदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह बना ले।

यह भी पढ़ें -बिहार का स्वर्ग कहे जाने वाले शीतल जलप्रपात में सैलानियों की उमड़ती भीड़

 

Share This Article