बैन के बाद पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान पर लगे बैन के बाद यह पहला सीजन है। एकतरफ जहां चेन्नई का घरेलू मैदान पुणे जो विवादों के कारण बदला है। तो वहीँ राजस्थान पर मैच जितने का का दवाब होगा। यह पहला मौका है जब दो ऐसी टीमें जो बैन होने के बाद एक दुसरे से टकराएंगी जहां कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए टीम का विजयी आगाज चुनौती होगा। आईपीएल टी-20 का दो बार खिताब जीत चुकी चेन्नई तीन मैचों में दो जीत और एक हार के बाद चौथे नंबर पर है, लेकिन चेन्नई का घरेलू मैदान बदल जाने से टीम के सामने अब पुणे में घरेलू मैचों को खेलना और यहां की नई परिस्थितियों के अनुकूल खुद को ढालना एक और चुनौती की तरह है।भ्रष्टाचार विवाद के कारण दो वर्ष के निलंबन के बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11वें संस्करण में एकमात्र मैच ही घरेलू चेपक स्टेडियम में खेला और राज्य में कावेरी विवाद के कारण अब बाकी के सभी घरेलू मैच वह पुणे में ही खेलेगी। हालांकि एक बात अच्छी है कि उसे पुणे में भी अपने घरेलू समर्थकों की कमी महसूस नहीं होगी जो अपना सारा कामकाज छोडक़र बड़ी तादाद में चौथे मैच के लिए मौजूद रहेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स के करीब 1000 प्रशंसकों की येलो ब्रिगेड ट्रेन से पुणे पहुंच रही है और पुणे को अपने रंग में रंगने के लिए तैयार है। प्रशंसक अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन अब जिम्मेदारी कप्तान धोनी और उनकी टीम की रहेगी कि वे भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट करें जिन्हें अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों करीबी मैच में चार रन से हार झेलनी पड़ी थी।

Share This Article