सिटी पोस्ट लाइव : कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। चेन्नई को पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मात देकर अंकतालिका में पहले स्थान से बेदखल कर दिया है। इस हार से आहत महेंद्र सिंह धौनी की यह टीम एक बार फिर जीत के रास्ते पर लौटते हुए पहले स्थान पर वापसी की कोशिश करेगी। यह मैच चेन्नई के दूसरे गृह मैदान पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई नौ मैचों में छह जीत और तीन हार के साथ 12 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। बेंगलोर के हिस्से आठ मैचों में सिर्फ तीन जीत आई है और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है। चेन्नई ने इस सीजन में दमदार वापसी की है और खेल के हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन पिछले मैच में उसकी गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों कमजोर रही। इस बात को कप्तान ने भी माना। रवींद्र जडेजा ने पिछले मैच में दो सीधे कैच छोड़े थे।
धौनी चाहेंगे की इस मैच में टीम पुराने मैच की गलतियां न करें और सुधार करते हुए जीत के रास्ते पर लौटे।