City Post Live
NEWS 24x7

एशियन गेम्स 2018: रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

एशियन गेम्स 2018: रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने भारत को दिलाया एक और गोल्ड.

सिटी पोस्ट लाइव : इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में टेनिस सेक्शन में रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने पुरुष डबल्स का फाइनल अपने नाम किया है. इसके साथ ही जोड़ी ने देश को एक और गोल्ड मेडल दिला दिया है. भारतीय जोड़ी ने खिताबी मुकाबले में कजाखस्तान की एलेक्जेंडर बुबलिक और डेनिस येवसेव की जोड़ी को 52 मिनटों के भीतर सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की.

 

 

बता दें कि एशियाई खेलों में टेनिस की पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को मिला यह पांचवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले, भारत ने 1994, 2002, 2006 और 2010 में सोना जीता था.  पहले सेट में भारतीय जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की. उन्होंने कजाखस्तान के खिलाफ 3-0 से बढ़त बना ली थी. हालांकि, प्रतिद्वंद्वी टीम ने अच्छी वापसी की और अपनी स्कोर 5-3 किया. यहां बोपन्ना और शरण की जोड़ी ने एक गेम जीतने के साथ ही पहले सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया.

 

वहीँ दुसरे सेट में दूसरे सेट में भारतीय जोड़ी को संघर्ष करते देखा गया था. 2-1 से पिछड़ने के बाद बोपन्ना और शरण ने एक गेम जीतते हुए अपना स्कोर कजाकिस्तान की जोड़ी के खिलाफ 3-3 से बराबर कर लिया. बोपन्ना और शरण की टीम ने इसके बाद फिर से शानदार वापसी करते हुए खेल में अच्छी वापसी की और 4-3 से बढ़त हासिल कर ली. इसके बाद, अपनी इस लय को बरकरार रखते हुए भारतीय जोड़ी ने दूसरे सेट को 6-4 से अपने नाम कर स्वर्ण पदक जीता.

यह भी पढ़ें – पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की अस्थि कलश पहुंची दरभंगा, कोशी महासेतु पर होगा विसर्जन

 

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.