Asia Cup : इंडिया और पाक के बीच होने वाले मैचों की तारीखें बदल सकती है!

City Post Live - Desk

Asia Cup : इंडिया और पाक के बीच होने वाले मैचों की तारीखें बदल सकती है!

सिटी पोस्ट लाइव : आईसीसी ने दुबई में होने वाले एशिया कप का शेडयूल घोषित कर दिया है। इस कप में एशिया की मजबूत टीमें ही खिलेगी। एशिया कप में भारत और पाक के बीच एक हाईवोल्टेल मुकाबला होगा। यह मैच 19 सितंबर को खेला जाना है। लेकिन इस मैच की तारीख में बदलाव हो सकता है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के कार्यक्रम में भारत और पाक के मैच को लेकर आपत्ति जताई है। इस मैच से पहले भारत को लगातार दो मैच खेलने है। इसके बाद 19 को ​पाक के साथ मेैच खेलना है। इसका अर्थ है कि भारतीय टीम दो दिन में दो मैच खेलेगी। 18 और 19 सितंबर को मैच को लेकर बीसीसीआई ने आपत्ति जताई है।

बीसीसीआइ के एक अधिकारी का कहना है कि एशिया कप का कार्यक्रम बिना सोचे समझे बनाया गया है। भारत से मैच खेलने से पहले पाक टीम को 2 दिनों का आराम मिलेगा लेकिन भारतीय टीम को 18 और 19 सितंबर को लगातार मुकाबले खेलने हैं, यह सही नहीं है और इसे दोबारा निर्धारित करना चाहिए। एशिया कप में पाक का पहला मुकाबला क्वालीफायर मैचों से जीतकर आने वाली टीम के साथ होगा। इसके बाद अगले दो दिन के लिए पाक की टीम को आराम मिलेगा। वही भारत का पहला मैच 18 और अगला मैच 19 को खेला जाना है। इसी बात से बीसीसीआई असंतुष्ट है।

अब तक टूर्नामेंट में भाग लेने वाली पांच टीमों के नाम सामने आ चुके हैं। दो ग्रुप बनाए गए हैं। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप में अभी तीसरी टीम आनी बाकी है। क्वालीफायर मुकाबलों में जीत दर्ज करने वाली टीम भारत-पाक के साथ ग्रुप ए में शामिल होगी। ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है। पहला मुकाबला 15 सितम्बर को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। आपको बता दें कि भारत इस कप की पूर्व चैंपियन है। साल 2016 में भारत ने फाइनल मैच में बांग्लादेश को हराकर इस कप पर कब्जा किया था। उस समय यह टूनामेंट टी—20 फॉर्मेट में खेला गया था। क्योंकि इस कप के बाद टी—20 विश्व कप खेला जाना था।

Share This Article