2028 ओलंपिक में क्रिकेट के शामिल होने की उम्मीद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी हो सकती है. आईसीसी ने अपनी त्रैमासिक बैठक के दौरान हर चार साल में होने वाले इन ग्रीष्मकालीन खेलों में क्रिकेट को शामिल करने की अपनी इच्छा जताई है. आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि अगर सब कुछ सही रहा तो क्रिकेट लॉस एंजेलिस ओलंपिक का हिस्सा बन जाएगा. क्रिकेट केवल एक बार पेरिस ओलंपिक खेल 1900 में इन खेलों का हिस्सा बना था.

ओलंपिक 2024 में नये खेलों को शामिल करने की समयसीमा खत्म हो चुकी है और रिचर्डसन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि क्रिकेट को लॉस एंजेलिस 2028 में शामिल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसमें थोड़ा समय लगेगा. ओलंपिक 2024 में पेरिस और 2028 में लॉस एंजेलिस में होंगे. ओलंपिक 2024 में भाग लेने के लिए आईओसी के पास आवेदन भेजने की समय सीमा पहले ही समाप्त हो चुकी है. रिचर्डसन ने कहा, ”हम पेरिस नहीं जा सकते लेकिन हम आईओसी के साथ बातचीत जारी रखेंगे और हमें उम्मीद है कि 2028 में क्रिकेट ओलंपिक का हिस्सा होगा.

Share This Article