काॅमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत का लगातार बेहतरीन प्रदर्शन

City Post Live - Desk

21वें काॅमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहा है जिसमें लगातार भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अभी तक भारत कुल 11 स्वर्ण पदक जीतकर तीसरे स्थान पर है। सभी खिलाड़ी बेहद उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बार काॅमनवेल्थ गेम्स में अभी तक महिला खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से पूरे देश को गौरवान्वित कर रहीं हैं। पहले दिन वेट-लिफ्टिंग में मीरा बाई चानु ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो वहीं संजीता चानु ने दुसरा स्वर्ण पदक जीता। काॅमनवेल्थ गेम्स के तीसरे और चौथे दिन सतीश कुमार शीवालिंगम और आर.वी.राहुल तथा पूनम यादव ने वेट-लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक भारत के नाम किया। चौथे दिन शूटिंग में भी महिला खिलाड़ियों का दबदबा रहा जिसमें मनु भाकर ने एक और स्वर्ण पदक भारत के नाम किया इसके साथ ही हीना सिंधु ने भी 25 मीटर राइफल में एक गोल्ड अपने नाम किया। महिला टेबल- टेनिस टीम की मनिका बतरा, मधुरिका पतकर और मौमा दास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण हासिल किया। काॅमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत को शूटिंग में जीतू ने गोल्ड दिलाया, तो महिलाओं के बाद टेबल टेनिस पुरुष टीम ने भी स्वर्ण पदक जीता। बैडमिंटन में मिश्रित टीम स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण जीत भारत ने इतिहास रचा। इसके अलावा अन्य श्रेणियों में भी भारतीय खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कई सिल्वर और ब्राॅनज मेडल जीत कर भारत का शान बढ़ा रहे हैं।Gold_Coast_2018

Share This Article