सिटी पोस्ट लाइव : प्लेऑफ के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब से सामना करेगी| कोलकाता को लीग की दौड़ में बने रहने के लिए यह मैच हर हाल में जीतना होगा। दोनों टीमें इस मैच में हार के साथ आ रही हैं और अब जीत के रास्ते पर वापसी करने की जद्दोजहद करेंगी। कोलकाता को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस ने 102 रनों से करारी शिकस्त दी थी। पंजाब को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब की ताकत इस सीजन में उसकी क्रिस गेल और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी रही है। दोनों ने टीम को कई दफा तूफानी शुरुआत दी है। हालांकि पिछले मैच में पंजाब का हर बल्लेबाज विफल हो गया था, लेकिन राहुल ने 70 गेंदों में 95 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाने के लिए संघर्ष किया था।कोलकाता को लीग में आगे जाने के लिए इस मैच में एकजुट होकर प्रदर्शन करने की जरूरत है।
Read Also
Comments are closed.