चेन्नई में होने वाले सभी आईपीएल मैचों को शिफ्ट करने का फैसला किया गया है| कावेरी जल विवाद के कारण बीसीसीआई को सभी मैच चेन्नई से हटाने पड़े है| मंगलवार को चेन्नई के चेपॉक में आईपीएल मैच के दौरान ही ग्राउंड पर ही जुते चपल फेके गये थे| कावेरी जल विवाद को लेकर तमिलनाडु में राजनितिक स्तिथि संवेदनशील है | बीसीसीआई न चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलु मैचों के आयोजन के लिए चार शेहरों का चयन किया है जिनमे से किसी एक में इनका आयोजन होगा| बीसीसीआई ने चार वैकल्पिक आयोजन स्थल तैयार कर रखे है – विशाकापत्नम, तिरुवनान्थ्पुरम, पुणे, राजकोट है| सूत्रों कि मुताबिक चार शेहरों में विशाकपत्नाम सबसे आगे चल रहा था|आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, “मैचों को चेन्नई से हटाना पड़ा, क्योंकि पुलिस ने कहा कि वे मौजूदा हालात को देखते हुए सुरक्षा मुहैया नहीं करा सकते. चेन्नई को अपना बेस पुणे में करने में कोई गुरेज नहीं है”| पहले ही कई समूह ऐसे समय में शहर में मैचों का आयोजन ना करने का आह्वान कर चुके हैं जब राज्य इस तरह की गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है|
Comments are closed.