सिटी पोस्ट लाइव : पूरी दुनिया में आईपीएल की धूम मची हुई है। हर टीम प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हैं। वहीं इस सीजन में कुछ टीमों के लिए आईपीएल का यह सीजन बेहद निराशाजनक रहा है जिसमें विराट सेना RCB भी शामिल है। RCB के लिए अब हर मुकाबला आर या पार की स्थिति जैसा है। अब इस सीजन के 35वें मुकाबले में उनका सामना कैप्टन कूल की चेन्नई सुपरकिंग से होना है। RCB ने इस सीजन अब तक 8 मुकाबले खेले हैं और सिर्फ तीन मुकाबले ही वो जीत सके हैं।
अगर आईपीएल में बने रहना है तो उन्हें यह मैच किसी भी हालत में जितना होगा। RCB में वैसे तो कई स्टार खिलाड़ी शमिल हैं लेकिन उनके दो खिलाड़ी डी कॉक और डिबिलियर्स मैच से बाहर थे। अब आरसीबी के लिए एक खुशखबरी जरूर है की उनका एक स्टार खिलाड़ी एबी डिबिलियर्स चेन्नई से होने वाले मुकाबले में उनके साथ खेलेगा, लेकिन डी कॉक इस समय द. अफ्रीका लौट गए हैं।
आईपीएल 2018 : शनिवार को चेन्नई और बेंगलोर होंगे आमने-सामने
Comments are closed.