सिटी पोस्ट लाइव : आईपीएल के 11वें संस्करण में आखिरकार मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की पहली जीत हासिल कर ली|जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा (94), इविन लुइस (65) और गेंदबाज क्रूणाल पांड्या रहे। मुंबई ने वानखड़े स्टेडियम में खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 46 रनों से हराकर पिछले तीन मैचों से चले आ रहे हार के सिलसिल को तोड़ा दिया। रोहित और लुइस की पारी के दम पर मुंबई ने 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 213 रनों का विशाल बनाया था।जवाब में बेंगलोर ने पूरे ओवर खेलने के बाद आठ विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी।
Comments are closed.