सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना के भीषण दौर में लगातार यह सवाल बना हुआ था कि क्या बिहार में चुनाव तय समय पर होंगे। बिहार के ज्यादातर राजनीतिक दल चुनाव टालने की मांग कर रहे थे लेकिन मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा है कि बिहार में चुनाव तय समय पर हीं होंगे। इस बयान के बाद लगातार बिहार की राजनीति गर्म है। आरजेडी ने कहा है कि हम चुनाव के लिए तैयार हैं लेकिन कोरोना वाली परिस्थिति में बिहार में चुनाव नहीं होना चाहिए था।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी पार्टी जमीनी स्तर की राजनीति करती है। जनता की आवाज को हम सदन और सदन के बाहर उठाते हैं। चुनाव आयोग अगर चुनाव कराती है तो हम चुनाव के लिए तैयार हैं लेकिन चुनाव नहीं होना चाहिए था। जनता के हित में हम बात कर रहे हैं हम चुनाव से नहीं डरते चुनाव की तैयारी हमारी हो चुकी है।
भाई विरेन्द्र ने कहा कि बिहार में एक चरण में चुनाव संभव नहीं है। चुनाव आयोग को नापतौल कर बोलना चाहिए। बिहार में नक्सल इलाके भी हैं। बिहार में एक चरण में चुनाव संभव नहीं है। भाई विरेन्द्र ने दावा किया कि महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो चुका है बस एलान बाकी है।
Comments are closed.