इस्तीफे के बाद भावुक हुए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, पुलिसवालों से मांगी माफी, देखें VIDEO

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने इस्तीफा दे दिया है। अपने सेवा काल से 5 महीने दस दिन पहले ही अचानक उन्होनें इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया के जरिए गुप्तेश्वर पांडेय ने इस पर मुहर लगा दी है। लेकिन पुलिस सेवा छोड़ते वक्त वे काफी भावुक दिखे। इस मौके पर उन्होनें अपने पुलिस परिवार के लोगों से माफी भी मांगी । सिटी पोस्ट लाइव से खास बातचीत में उन्होनें अपने दिल की भावनाओं को शेयर किया है।

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस की नौकरी छोड़ने का एलान करते ही सबसे पहले अपने पुलिस परिवार की चर्चा की। उन्होनें कहा कि नौकरी से मुक्त होकर राहत महसूस कर रहा हूं लेकिन आज भावुक हूं। एक लाख पुलिस परिवार वालों के साथ बिछड़ने का गम भी सता रहा है। ये भावुक क्षण है। उन्होनें कहा कि मैनें अपने 34 साल के सेवा काल में सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर काम किया। एसपी, डीएसपी,इंस्पेक्टर, दारोगा, हवलदार और चौकीदार सभी को सम्मान दिया। लेकिन पुलिस प्रशासन को दुरुस्त रखना था इसके लिए 400 पुलिस पदाधिकारियों को ब्लैक लिस्टेड भी किया, कठोर दंड भी दिया। क्योंकि मुझे पुलिस पदाधिकारियों को ये बताना भी था कि वे जनता के सेवक हैं, मालिक नहीं हैं। इसलिए मुखिया होने के नाते गलती करने वालों को दंड देना भी जरूरी था।

गुप्तेश्वर पांडेय ने आगे कहा गलती मुझसे भी हुई होगी। जिससे कुछ लोगों को परेशानी भी हुई होगी इसके लिए मैं उनसे क्षमा चाहता हूं। मैनें सेवा में रहते हजारों लोगों को सम्मानित किया। एक सिपाही को भी गले लगाया, अच्छे काम को हमेशा सलाम किया है। उन्होनें कहा कि मैनें एक चौकीदार की हक की लड़ाई के लिए वरीय पुलिस अधिकारी को भी सजा दी है।

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि जनता की पीडा और दर्द को मैनें बचपन से महसूस किया है। उस वक्त मैनें अंग्रेजों के गुलामी के संस्कार पुलिस के अंदर देखें हैं।मैने हर वक्त पुलिस को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने की कोशिश की है। उन्होनें पुलिस एसोसिएशन और मेंस एसोसिएशन सभी के सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व डीजीपी ने अपने पूरे पुलिस परिवार से कहा कि मैं आपको छोड़ नहीं रहा हूं हमेशा आपके साथ रहूंगा। आपके सुख-दु:ख का साथी हमेशा बना रहूंगा।

Share This Article