बिल्डर की शानदार पहलः शहीद के परिवार को देना चाहते हैं फ्लैट, डीएम को लिखा पत्र
सिटी पोस्ट लाइवः कहतें हैं यहां सबके दिल में हिन्दुस्तान बसता है, रगों में देशप्रेम की धारा बहती है इसलिए लोग वतन की खातिर जां भी लुटा देते हैं और जो वतन के खातिर जान लुटा देते हैं उनके परिवार के साथ देश खड़ा होता है यह जज्बा भारत में यह जज्बा और संस्कार आज भी मजबूती के साथ स्थापित है। इसलिए तो पुलवामा हमले में शहीद हुए एक शहीद को अनोखी श्रद्धांजलि देने की पहल हुई है। दरअसल पुलवामा हमले में शहीद हुए पटना से सटे मसौढी के निवासी संजय कुमार सिंह के परिजनों की मदद के लिए एक बिल्डर आगे आए हैं और उन्होंने शहीद के परिवार को अपने निर्माणाधीन अपार्टमेंट में एक 2 बीएचके फ्लैट देने का फैसला किया है। उनकी इस नेक पहल में उनके समाजसेवी पिता एवं उनकी पत्नी ने भी उनका हौसला बढ़ाया है। उन्होंने बकायदा इसके लिए पटना के जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा है। यह बिल्डर हैं नागेश्वर सिंह स्वराज जो पटना के भोगीपुर में छत्रपति शिवाजी ग्रीन्स के एकतापुरम अपार्टमेंट में शहीद के परिवार को फ्लैट देना चाहते हैं।
बिल्डर नागेश्वर सिंह स्वराज ने अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 504, 508, 603, 604 में से किसी एक फ्लैट को शहीद के परिवार के नाम रजिस्ट्री की पेशकश की है और इसके लिए उन्होंने पटना के डीएम को पत्र लिखकर मांग की है कि शहीद संजय कुमार के परिवार (पत्नी) से इसकी सहमति एवं फ्लैट रजिस्ट्री हेतु उचित कानूनी मार्गदर्शन देकर सहुलियत प्रदान करें। जिलाधिकारी को लिखे अपने पत्र में बिल्डर ने लिखा है कि पिछले महीने पुलवामा आतंकी हमले में मसौढ़ी निवासी संजय कुमार शहीद हो गये हैं। हम तमाम देशवासियों को इनकी शहादत पर गर्व है। मैं अपने सफल किसान व समाजसेवी पिता सुखदेव सिंह एवं पत्नी सुचिता सिंह के सलाह व मर्जी से शहीद संजय सिंह की पत्नी को कानूनी रूप से बन रहे अपने अपार्टमेंट में एक फ्लैट रजिस्ट्री कर श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहता हूं।
Comments are closed.