अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया 40 सीटें जीतने का टास्क

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने लोक सभा चुनाव का जिक्र करते हुए बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं को राज्य की सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का टास्क दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र में दूसरी बार सरकार बनने तक आराम नहीं करेंगे. शाह ने कहा कि चूंकि लक्ष्य बड़ा है इसलिए हमलोगों को चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाना होगा.  चुनाव प्रचार से लेकर काउंटिग के दिन तक हरेक कार्यकर्ता को मेहनत करनी होगी तभी हम दोबारा सरकार बनाने में सफल होंगे.

पटना में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि बिहार से ही कांग्रेस मुक्त भारत की शुरुआत हुई थी.बिहार की धरती महान है, इस धरती को मैं नमन करता हूं. उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू अगर एनडीए का साथ छोड़ गए तो हमे नीतीश कुमार जैसे पुराने साथी दोबारा मिले है. हमारी सरकार ने बिहार को बीमारु प्रदेश की कैटेगेरी से बाहर निकाला और आगे भी बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार कृतसंकल्प है. शाह ने कहा कि विरोधियों का एक एजेंडा है कि नरेंद्र मोदी को हटाओ लेकिन मोदी का एजेंडा सिर्फ देश के विकास का है.

Share This Article