क्या इस साल भारत से हज पर जा पायेगें लोग, सऊदी अरब ने लगा दी है कई शर्तें.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : हज के लिए मक्का मदीना जानेवालों के लिए जरुरी खबर है.अब कोरोना वैक्सी का दोनों डोज लेनेवाले ही हज यात्रा पर जा पायेगें. लैंड करने के बाद तीन दिन क्वारेंटाइन रहना होगा. वैसे लोग  ही जा सकेंगे जा सकेगें जो उड़ान भरने से छह माह पहले किसी अस्पताल में एडमिट नहीं हुए हों.सऊदी अरब सरकार ने पहली बार 60 हजार लोगों को हज करने की अनुमति दी है. 45 हजार हजयात्री विदेश के और 15 हजार सऊदी अरब के होगें. बिहार समेत भारत से इस साल भी हजयात्री मुबारक सफर पर जा सकेंगे या नहीं, इसपर अबतक फैसला नहीं हुआ है. वैसे इसबार भी बिहार समेत देश के लोगों  के हज पर जाने की उम्मीद कम ही है.

इसबार बिहार से 1449 लोगों  ने हज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. इस साल हज के सभी एरकान 17 जुलाई से 22 जुलाई के बीच होगें. पिछले साल कोरोना की वजह से  किसी भी बाहरी देश के लोगों को हज हज करने की अनुमति नहीं मिली थी. केवल सऊदी अरब में रहने वाले 10 हजार लोगों को  हज करने की इजाजत दी गई थी.वैसे हर साल दुनियाभर के 25 लाख लोग हज करते रहे हैं. बिहार स्टेट हज कमेटी के चेयरमैन हाजी इलियास उर्फ सोनू  बाबू के अनुसार  बिहार या देश के अन्य राज्यों के हज यात्रियों का केवल रजिस्ट्रेशन हुआ है. रकम की कोई किस्त जमा नहीं हुई है.जो हालात बता रहे हैं उससे लग रहा है कि इसबार भी यहां के लोग  हज पर नहीं जा सकेंगे. अभी फ्लाइट का शिड्यूल भी तय नहीं हुआ है.

Share This Article