सिटी पोस्ट लाइव,( सुनीता त्रिपाठी ): देवों के देव महादेव का प्रिय महीना सावन आज से शुरू हो गया है. उदया तिथि के साथ पड़ने वाला यह सावन धार्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं. सावन के पहले दिन शिवालयों में हर-हर महादेव की गूंज सुनाई दे रहा है. सावन के महीने का हर दिन जीवन में विशेष महत्व रखता है, लेकिन सोमवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
धार्मिक मान्यता है कि सोमवार के दिन अविवाहित युवतियां अगर व्रत रखती हैं तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. अगर विवाहित औरतें सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखती हैं तो उन्हें सौभाग्य का वरदान मिलता है. मान्यता है कि सोमवार का व्रत रखने से सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. इस वर्ष सावन के महीने की शुरुआत 28 जुलाई से हो रही है, लेकिन सावन का पहला सोमवार 30 जुलाई को पड़ेगा.
इस बार सावन के महीने में पूरे 4 सोमवार हैं. सावन के महीने में चारों सोमवार के व्रत करने को शास्त्रों और धार्मिक ग्रंथों में फलदायी माना गया है. इसके साथ ही सोमवार के दिन पूजा-अचर्ना करने के लिए धार्मिक ग्रंथों में विशेष व्याख्या की गई है. कहा जाता है कि अगर विधि-विधान से भगवान शंकर की पूजा की जाए, तो वह प्रसन्न होते हैं और व्रत करने वाले शख्स की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं.
30 अगस्त 2018: सावन के सोमवार का पहला व्रत
6 अगस्त 2018 : सावन के सोमवार का दूसरा व्रत
13 अगस्त 2018: सावन के सोमवार का तीसरा दिन और हरियाली तीज
20 अगस्त 2018: सावन सोमवार व्रत
26 अगस्त 2018: सावन माह का अंतिम दिन.
सावन में कांवर से शिव पर गंगा जल चढाने का विशेष महत्त्व है. बिहार के सुल्तानगंज से लाखों लोग गंगा जल लेकर पहली सोमवार को भगवन शिव पर जल चढाने के लिए देवघर के लिए श्रद्धालू निकल चुके हैं.सावन में देवघर और सुल्तानगंज में लाखों श्रद्धालूँ के आने को ध्यान में रखते हुए साफ़ सफाई से लेकर सुरक्षा के ख़ास प्रबंध किये गए हैं.