माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, भैरो मंदिर के लिए शुरू हुई रोप वे सर्विस
सिटी पोस्ट लाइव : कहा जाता है कि माता वै वैष्णो देवी धाम जाकर भैरव नाथ का दर्शन करना बेहद जरुरी है. बिना उनके दर्शन के पूरा पुन्य प्राप्त नहीं होता. यात्रा अधूरी रह जाती है. लेकिन भैरो का मंदिर इतनी चढ़ाई पर है कि बुजुर्ग लोग तो जा ही नहीं पाते थे. लेकिन अब वैष्णो देवी मंदिर जानेवाले यात्रियों के लिए एक और बड़ी अच्छी खबर है. माता वैष्णो देवी के दर्शनों के बाद भैरो बाबा के दर्शन अब ‘रोप वे’ के द्वारा भी किया जा सकेगा. इस रोप-वे का उद्घाटन आज सोमवार को ही जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किया है. उन्होंने रिमोट कंट्रोल के माध्यम से इसका उद्घाटन किया है. इस रोपवे के बनने से माता वैष्णोदेवी जाने वाले श्रद्धालुओं को भवन से ऊपर भैरों बाबा का दर्शन करना आसान हो जाएगा.
श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) के सीईओ सिमरनदीप सिंह के अनुसार भवन-भैरो मंदिर यात्री रोपवे परियोजना ने सोमवार से ही कार्य करना शुरू कर दिया है. इस रोपवे से एक घंटे की यात्रा मात्र तीन मिनट में पूरी हो जाएगी. इसमें संचालन, भार, सुरक्षा प्रणाली और आपातकालीन प्रक्रिया का ख्याल रखा गया है. राइट्स की देखरेख में दामोदर रोपवे कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता और गरवेनता एजी, स्विट्जरलैंड साथ मिलकर इस परियोजना पर काम कर रही हैं.
सबसे ख़ास बात ये है कि रोपवे के उपकरण और केबिन स्विट्जरलैंड से आयात किए गए हैं. इसकी प्रणाली को पूरी तरह सुरक्षा नियमों के अनुरूप बनाया गया है. रोपवे की प्रति घंटे 800 यात्रियों को ले जाने की क्षमता होगी. इसके शुरू होने के बाद भैरोंजी मंदिर के दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए आसान हो जाएगा.यह सुविधा विशेष तौर बुजुर्ग लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा. अब उनकी माता वैष्णो देवी की यात्रा अधूरी नहीं रहेगी. अब उन्हें 6,600 फुट की ऊंचाई पर स्थित भैरोंजी मंदिर जाने में कठिनाई नहीं होगी.