मिथिला पंचांग: नए साल में विवाह के कुल 57 शुभ लग्न, सौराठ सभा 21 जून 2019 को

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव  : सामाजिक सरोकारों व संस्कारों के निर्वहन के लिए मिथिलांचल में सर्वमान्य विश्वविद्यालय पंचांग का विमोचन मंगलवार को किया गया .इसका विमोचन  कुलपति कार्यालय कक्ष में विद्वतजनों के हाथों  किया गया. अब यह पंचांग  सार्वजनिक तौर पर बाजार में भी उपलब्ध हो गया है. इस पंचांग के बारे में जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय से विश्वविद्यालय पंचांग 1978 से अनवरत प्रकाशित हो रहा है.

यह पंचांग  पूरे देश में अपना अलग स्थान रखता है.इस पंचांग के अनुसार  हिंदी वर्ष सम्वत 7576 ,शाक वर्ष 1940-41 एवम साल 2018-19 का यह पंचांग28 जुलाई,2018 से व्यवहृत होगा. इस पंचांग के प्रधान संपादक ज्योतिष के प्रकाण्ड विद्वान पूर्व कुलपति प्रो0 रामचन्द्र झा हैं और सह सम्पादक हैं डीन प्रो शिवाकांत झा. कुलपति प्रो झा संरक्षक हैं और प्रवर्तक हैं पूर्व चर्चित कुलपति प्रो रामकरण शर्मा.

नए साल में विवाह के 57 शुभ लगन : नए पंचांग के अनुसार नए साल में विवाह के शुभ लगन की शुरुआत जनवरी 2019 से होगी. नए साल में विवाह के कुल 57 शुभ लगन होंगे. वहीं सौराठ सभा का शुभारंभ 21 जून 2019 को होगा जबकि समापन 30 जून को होगा. उपनयन के शुभ लगन भी इस साल नहीं हैं. इसके शुभ दिनों की शुरुआत अगले साल फरवरी माह से होगा.

नए साल में विवाह के शुभ लगन : जनवरी – 17, 18, 23, 25, 27, 2830, फरवरी – 1, 4, 10, 11, 15, 20, 21, 22,

2528, मार्च – 3, 4, 7, 813, अप्रैल – 17, 18, 19, 21, 22, 24, 25, 2628, मई – 1, 2, 6, 12, 19, 20, 23,

24, 26, 29, 30 31, जून – 3, 9, 10, 12, 13, 14, 21, 26, 27, 28 30, जुलाई- 7, 9 11

Share This Article