लॉकडाउन के बीच मन रही ईद, CM नीतीश, लालू और तेजस्‍वी समेत कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :: बिहार ईद का में त्‍योहार आज कोरोना वायरस महामारी से जुड़े लॉकडाउन के बीच मनाया जा रहा है. लगातार दूसरे साल महामारी की वजह से लोगों को यह त्‍योहार पूरी तरह अपने घरों में ही मनाना पड़ रहा है. लोगों ने ईद की नमाज अपने घरों में अदा की और अपने शुभचिंतकों व मित्रों को फोन और मैसेज के जरिये त्‍योहार की बधाई दी. वीडियो कॉल के जरिये लोग त्‍योहार की खुशियों को एक-दूसरे से बांट रहे हैं.प्रदेश के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य के तमाम नेताओं ने लोगों को ईद की शुभकामना दी है.

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्‍होंने कहा कि खुदा सभी लोगों पर अपनी रहमतों की बारिश करें और सबों का जीवन सुख, शांति एवं समृद्धि से भरा रहे. कोरोना संक्रमण के कारण सब लोग घर के अंदर ही इबादत करें.बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने सभी को ईद मुबारकबाद देते हुए कहा कि ख़ुदा रमज़ान के पाक महीने में आपके रोज़े और इबादतों को क़ुबूल करें और उसके सदक़े तुफैल में इस वबा से निज़ात दिलायें. उन्‍होंने कहा कि आपसी भाईचारगी, शफ़क़त और मुहब्बत बनी रहे. उन्‍होंने सभी लोगों से इस बार भी अपने घरों में ही ईद मनाने की अपील की है.

RJD के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी ईद की शुभकामनाएं दी हैं. लालू ने सभी को तहेदिल से ईद-उल-फ़ित्र की मुबारकबाद देते हुए कहा कि रमज़ान के मुक़द्दस महीने की इबादतों से हमें सबक़ लेते हुए समाजी भाईचारा, मुहब्बत, अमन और शफ़क़त के पैग़ाम  का झंडा बुलंद करना चाहिए. ख़ुदा से मेरी दुआ है कि कोरोना के क़हर को हमेशा के लिए ख़त्म कर दें.

Share This Article