पटना में मकर संक्रांति पर 2721 काउंटर पर कॉम्फेड उपलब्ध कराएगा दूध-दही

City Post Live

पटना में मकर संक्रांति पर 2721 काउंटर पर कॉम्फेड उपलब्ध कराएगा दूध-दही

सिटी पोस्ट लाइव : इस साल मकर संक्रांति पर दूध-दही की कमी नहीं होगी. मकर संक्रांति के मौके पर दूध दही उपलब्ध कराने की कॉम्फेड ने विशेष तैयारी की है. बिहार-झारखंड में सुधा के 18,287 विक्रय केंद्रों पर दूध-दही उपलब्ध रहेगा. पिछले साल की तुलना में इस बार और अधिक मात्र में दूध -दही की उपलब्धता रहेगी. कॉम्फेड के अनुसार इसके लिए अस्थायी विक्रय केंद्र भी खोले जा रहे हैं. ग्राहकों को असुविधा न हो, इसके लिए उड़नदस्ता टीमें सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक सभी विक्रय केंद्रों की जांच करेंगी.

राजधानी पटना में सुधा के 121 दुग्ध मंडप केंद्र और 2700 बिक्री केंद्रों से दूध और दही की बिक्री की जाएगी. छह दही स्पेशल गाड़ी द्वारा दिनभर सप्लाई होगी. काम्फेड के महाप्रबंधक राजीव वर्मा के अनुसार पिछले साल मकर संक्रांति के मौके पर 10 से 14 जनवरी तक 6,49,000 किलो दही और 104 लाख लीटर सुधा दूध की बिक्री हुई थी. इस बार उससे अधिक मात्र में दूध -दही की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा पाश्चुराइज दूध के अतिरिक्त ट्रेटा पैक एवं इलेस्टर पैक दूध भी समुचित मात्र में ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगा. यह दूध क्रमश  छह और तीन माह तक सुरक्षित रहता है. 80 ग्राम कप वाले दही से लेकर 16 किलोग्राम जार तक उपलब्ध है. ग्राहकों की सुविधा के लिए कॉम्फेड के मुख्यालय में टॉल फ्री नंबर – 18003456199 शुरू किया गया है.यानी इस नंबर पर ग्राहक फोन कर शिकायत कर सकते हैं.

Share This Article