सिटी पोस्ट लाइव: धर्म और आध्यात्म के नजरिए से जुलाई (July) का महीना बेहद खास है. सनातन हिंदू धर्म (Hindu Religion) की मान्यताओं के नजरिए से यह महीना परम पवित्र है. इस मास में कई प्रमुख व्रत और त्योहार भी पड़ रहे हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार आषाढ़ महीने का समापन होगा तो सावन माह की शुरुआत भी होगी. देवशयनी एकादशी से चातुर्मास भी जुलाई से लग जाएंगे. इस महीने आषाढ़ गुप्त नवरात्रि पर्व, भगवान जगन्नाथ रथयात्रा, गुरु पूर्णिमा भी जुलाई माह में होगी. यानी गुरू पूर्णिमा का व्रत भी इसी माह में पड़ रहा है. इन सबके अलावा भी जुलाई के महीने में कई महत्वपूर्ण व्रत त्योहार आएंगे. पांच जुलाई को योगिनी एकादशी है. सात जुलाई को प्रदोष व्रत, आठ जुलाई को मासिक शिवरात्रि, नौ जुलाई को आषाढ़ अमावस्या तो 11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत होगी जो 18 तारीख तक चलेंगे इसमें मां शक्ति की आराधना होगी.
12 जुलाई को जगन्नाथ रथ यात्रा, 13 को विनायक चतुर्थी होगी. 24 को गुरु पूर्णिमा, और 25 जुलाई को देवाधिदेव महादेव का पवित्र महिना सावन का आरंभ होगा. भगवान के भक्त यानी सभी आस्थावान श्रद्धालु पूजा पाठ के साथ अध्यात्म में तल्लीन होकर ईश्वरीय चेतना से सराबोर रहेंगे.सावन माह में भगवान शिव के प्रमुख धामों में श्रावणी मेले का आयोजन होता है. लेकिन इस बार भी कोरोना को लेकर संशय बरकार है कि मेला होगा या नहीं. बिहार की बात करें तो श्रावणी मेला भागलपुर के अजगैबीनाथ से शुरू होकर झारखंड के देवघर और बासुकीनाथ तक आयोजित होता है.
Comments are closed.