सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात के अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच 9 दिवसीय जगन्नाथ यात्रा उत्सव की शुरुवात हो गई है.शनिवार से शुरू हुई यह यात्रा अगले 9 दिनों तक चलेगी . अहमदाबाद में सुबह की आरती में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा के शुभ अवसर पर ट्वीटर के जरिए देशवासियों को बधाई दी. मंदिर के प्रमुख पुरोहित दिलीपदासजी महाराज के अनुसार पीएम मोदी ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भगवान जगन्नाथ के लिए पारंपरिक नैवेद्य सामग्री भेजी है.
मंदिर के प्रमुख पुरोहित दिलीपदासजी ने बताया कि पीएम मोदी ने हमेशा की तरह अंकुरित मूंग, जामुन, अनार और आम भेजे हैं. इनसे भगवान जगन्नाथ को भोग लगाया जाएगा. पीएम मोदी ने तीनों देवताओं का वीडियो भी ट्वीटर पर शेयर किया. बता दें कि भगवान जगन्नाथ की यात्रा जमालपुर क्षेत्र से कड़ी सुरक्षा के बीच प्रारंभ हो चुकी है.गुजरात में भगवान जगन्नाथ के सम्मान में वार्षिक रथ यात्राएं विभिन्न स्थानों पर निकाली जा रही हैं. जगन्नाथ उत्सव में करीब 10 लाख लोगों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. मंदिर प्रशासन की तरफ से आगाह किया गया है कि यदि कोई रथ पर चढ़कर भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की प्रतिमाओं को छूता है, तो ये एक अपराध माना जाएगा.