सिटी पोस्ट लाइव : आज 25 जुलाई से आषाढ़ महीने की शुरुआत हो चुकी है. हिंदू धर्म में आषाढ़ को बहुत शुभ माना जाता है. यह महीना पंचांग का चौथा महीना होता है. इस महीने कई महत्वपूर्ण पर्व त्यौहार आते हैं. आषाढ़ महीने के प्रमुख त्योहारों में जगन्नाथ रथयात्रा प्रमुख है. 12 जुलाई को इस बार जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होगी. हालांकि कोरोना काल के चलते यात्रा के नियमों में बदलाव हो सकते हैं. इस माह में सूर्य और मां शक्ति की भी उपासना की जाती है. इसी महीने देवशयनी एकादशी के दिन से श्री विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं, जिसके कारण अगले चार महीने तक शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है.
आषाढ़ महीने के प्रमुख त्योहारों में जगन्नाथ रथयात्रा प्रमुख है. 12 जुलाई को इस बार जगन्नाथ रथयात्रा शुरू होगी. हालांकि कोरोना काल के चलते यात्रा के नियमों में बदलाव हो सकते हैं. इस माह में सूर्य और मां शक्ति की भी उपासना की जाती है. इसी महीने देवशयनी एकादशी के दिन से श्री विष्णु शयन के लिए चले जाते हैं, जिसके कारण अगले चार महीने तक शुभ कार्यों को करने की मनाही होती है.
आषाढ़ माह 2021 के व्रत-त्योहार-27 जून : गणेश चतुर्थी का व्रत रहेगा. 28 जून से पंचक काल प्रारंभ होगा जो 3 जुलाई तक रहेगा.2 जुलाई : सीतलाष्टमी का पर्व है जिसे बसोरा या बसोड़ भी कहते हैं.5 जुलाई : योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा.7 जुलाई : प्रदोष व्रत रहेगा.8 जुलाई : मासिक शिवरात्रि रहेगी.9 जुलाई : हलहारिणी अमावस्या है. यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है.,[object Object],11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी.,[object Object],12 जुलाई : भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ होगी.,[object Object],13 जुलाई : विनायक चतुर्दशी व्रत रहेगा.
9 जुलाई : हलहारिणी अमावस्या है. यह श्राद्ध, दान पुण्य की अमावस्या है.11 जुलाई से गुप्त नवरात्रि का भी प्रारंभ होगा जो 18-19 जुलाई तक चलेगी.12 जुलाई : भगवान जगदीश की जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ होगी.13 जुलाई : विनायक चतुर्दशी व्रत रहेगा. 16 जुलाई : मां ताप्ती जयंती रहेगी और इसी दिन कर्क संक्रांति भी होगी.18 जुलाई : गुप्त नवरात्रि पारण दिवस और इसी दिन भड़ली नवमी भी रहेगी.19 जुलाई : आशा दशमी का व्रत रहेगा.20 जुलाई : ईद उल अजहा का पर्व मनाया जाएगा.20 जुलाई : हरिशयनी एकादशी से चतुर्मास प्रारंभ हो जाएगा. 21 जुलाई : प्रदोष व्रत, वामन द्वादशी, वासुदेव द्वादशी रहेगी. 22 जुलाई : विजया पार्वती व्रत और मंगला तेरस रहेगी.24 जुलाई : व्रत की पूर्णिमा प्रारंभ होगी.
Comments are closed.