सीबीआई के खिलाफ युवा राजद का धरना प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में युवा राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई के खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया। जिसके उपरांत बाद युवा राजद कार्यकर्ताओ ने रोहतास समाहरणालय सासाराम में धरने पर बैठे और जमकर सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। गौरतलब है कि पिछले दिनों सीबीआई की विशेष टीम ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एक मामले में क्लीन चीट दिया था। जिसके बाद से ही राजद कार्यकर्ताओं ने सीबीआई की विश्वसनीयता पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। उसी सिलसिले में पूरे प्रदेश में युवा राजद द्वारा एकदिवसीय धरना दिया गया। जिसमें रोहतास के युवा राजद के अध्यक्ष ने भी सासाराम में धरना प्रदर्शन किया।
युवा राजद के जिलाध्यक्ष जितेंद्र नटराज ने कहा कि सत्ता में बैठे लोग सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सत्ता में बैठे लोग इसारे पर ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सज़ा दिलाने का काम कर रहे है। उनको जेल में इस लिये बंद किया गया है ताकि गरीब-गुर्बो की आवाज़ को दबाया जा सके। जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट के जजों ने अपना बयान दिया है उससे साबित होता है कि लालू प्रसाद यादव के साथ अन्याय हुआ है। इस धरने में विधायक सासाराम अशोक प्रसाद ,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डॉ. पुनीत कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव सलाम बैग, प्रदेश महासचिव युवा राजद अशोक भारद्वाज, युवा राजद जिला अध्यक्ष जितेंद्र नटराज, युवा राजद जिला उपाध्यक्ष राजा हसन, प्रवक्ता विमल कुमार, युवा राजद जिला महासचिव शाहनवाज खान युवा राजद मीडिया प्रभारी अरविंद यादव एवं संदीप यादव प्रखंड अध्यक्ष दावत उपस्तिथ थे।
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट