युवा राजद की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, एक बूथ पर दस यूथ की बनी सहमति

City Post Live - Desk

युवा राजद की संगठनात्मक बैठक सम्पन्न, एक बूथ पर दस यूथ की बनी सहमति

सिटी पोस्ट लाइव : आज रविवार को युवा राजद की संगठनात्मक बैठक सहरसा के राजद विधायक अरुण कुमार के जिला मुख्यालय के पंचवटी चौक स्थित उनके आरण हाउस आवासीय परिसर में हुई। युवा जिलाध्यक्ष गोविंद दास तांती की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक बूथ पर दस यूथ के रहने पर सहमति बनी। जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर पर कमिटी गठित कर इस दिशा में अभी से जुट जाने का फैसला समवेत रूप से लिया गया। बैठक में युवा जिलाध्यक्ष तांती ने कहा कि संगठन को धारदार बनाने के लिए अभी से ही सभी को कमर कसना होगा। इस मौके पर सभी प्रखंड और पंचायत अध्यक्ष को निर्देशित किया गया। गोविंद दास तांती ने कहा कि सामाजिक न्याय के पुरोधा लालू प्रसाद और बिहार प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की आवाज को जन-जन तक पहुंचाना, सभी का एकल लक्ष्य है। जनता को लालू के विराट सामाजिक व्यक्तित्व से जनता को पूरी तरह से भिज्ञ कराना है ।इस बैठक में लालू प्रसाद पर किये गए षड्यन्त्र पर भी खुलकर बहस हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से राजद के विधायक अरुण कुमार यादव,नगर अध्यक्ष बजरंग गुप्ता,मीर रिजवान,युवा महासचिव मोज़म्मिल आलम, प्रीतम कुमारी गुप्ता, गुंजन देवी, सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष रणवीर यादव, मोहम्मद अकबर हुसैन, संगठन सचिव दिलीप यादव, संगठन सचिव ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, नगर अध्यक्ष, सिमरी बख्तियारपुर बिपिन भगत, युवा मीडिया प्रभारी रितेश हन्नी वर्मा सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

सहरसा से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article