50 की उम्र पार कर चुके अनफिट कर्मचारियों को योगी सरकार करेगी रिटायर
सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश सरकार 50 साल से अधिक आयु वाले उन कर्मचारियों को रिटायरमेंट देने की योजना बना रही है, जो काम में लापरवाही बरत रहे हों. प्रदेश में कार्यरत 16 लाख कर्मचारियों में से 50 पार वाले कर्मचारियों की संख्या करीब 4 लाख है. सरकार की योजना उन कर्मचारियों को रिटायरमेंट देने की है, जो अपने काम में लापरवाही बरत रहे हों या फिर उनके काम का कोई सकारात्मक नतीजा न हो. एक सरकारी अधिकारी के मुताबिक, इसके लिए 31 जुलाई तक सभी कर्मचारियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट उनके विभागाध्यक्षों द्वारा सौंपी जाएगी.
एडिशनल चीफ सेक्रटरी मुकुल सिंह के एक आदेश में कहा गया है, ‘अनिवार्य रिटायरमेंट के लिए सभी विभागाध्यक्ष 50 साल या उससे ऊपर की आयु के सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग 31 जुलाई 2018 तक पूरी करें. 50 साल की उम्र की गणना 31 मार्च 2018 तक की जाएगी. इसका मतलब है कि 50 साल की उम्र पार कर चुके लोग स्क्रीनिंग में शामिल होंगे.’